स्वामी ओम को बिग बॉस 10 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने इस रियलिटी शो के हाउसमेट्स बानी जे और रोशन मेहरा पर पेशाब फेंकी थी। इसके बाद उन्हें शो से हटाने के सिवाय कोई चारा नहीं था। जब तक स्वामी ओम शो में रहे, लगातार हंगामे करते रहे। शो में सलमान को पूरे समय तक दुनिया का सबसे बड़ा हीरो बताने वाले स्वामी ओम के शो से बाहर आते ही सुर बदल गए। उन्होंने सलमान खान पर सनसनीखेज आरोप लगाए।