तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरुबा' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

सोमवार, 7 जून 2021 (17:24 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक फिल्म 'हसीन दिलरुबा' है। इस फिल्ममें तापसी के साथ विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे नजर आने वाले हैं। 

 
तापसी पन्नू की यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इस टाल दिया गया। अब तापसी पन्नू की यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 
 
हाल ही में तापसी ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर भी किया है। इस पोस्टर में तापसी के साथ विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'एक शमा। दो दीवाने। क्या जल मिटेंगे ये दीवाने?' 
 
हसीन दिलरुबा एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। इसे विनीत मैथ्यू ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी