जिन्होंने बेबी देखी है उन्हें तापसी पन्नू द्वारा निभाया गया शबाना का किरदार याद होगा। तापसी का रोल छोटा जरूर था, लेकिन गहरा असर दर्शकों पर छोड़ता है। दर्शक इस किरदार के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि शबाना की क्या कहानी है। इसी किरदार को लेकर 'नाम शबाना' बनाई गई है जो 31 मार्च को रिलीज हो रही है। एक तरह से शबाना का 'बेबी' में रोल 'नाम शबाना' का टीज़र था। नाम शबाना है में रियल एक्शन देखने को मिलेगा जिसकी झलक ट्रेलर में मिलती है।
बेबी में अजय सिंह राजपूत (अक्षय कुमार), शुक्ला जी (अनुपम खेर), जय सिंह राठौर (राणा दग्गुबाती), फिरोज खान (डैनी) जैसे कुछ उम्दा किरदार थे। ये किरदार नाम शबाना में नजर आएंगे। साथ ही मनोज बाजपेयी और पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार भी जोड़े गए हैं।