तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कौन बनेंगी नई दयाबेन?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभाती थीं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे इस शो में नजर नहीं आईं। खबरें तो लगातार आती रहीं कि दिशा आने वाली हैं, इस दिन से शूटिंग शुरू करने वाली हैं, लेकिन ये सारी बातें गलत साबित हुईं।