आरूषि मर्डर केस के तीन पहलु हैं 'तलवार' में

मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (16:39 IST)
हाल ही में मेघना गुलजार की फिल्म 'तलवार' का ट्रेलर हुआ है। यह फिल्म आरूषि तलवार मर्डर केस पर आधारित है। कहानी विशाल भारद्वाज ने लिखी है। जंगली पिक्चर्स और विशाल भारद्वाज फिल्म के सह निर्माता है। 
 
विशाल भारद्वाज फिल्म के विषय में कहते हैं, "हमने उनसे इजाजत नहीं ली है। जब हमने केस पर रिसर्च शुरू किया, अजीब सी चीजें सामने आईं और हर पहलू के पीछे कुछ कारण थे। इसी वजह से हमने सोचा कि क्यों न तीनों ही पहलुओं को फिल्म में दिखाया जाए। फिल्म रशोमोन में एक ही हत्या के तीन पहलु दिखाए गए थे।" 
इरफान खान फिल्म में इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के रोल में हैं। फिल्म की कहानी को पॉवरफुल बताते हुए वे कहते हैं 'मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो पाया कि कहानी के तीन वर्जन हैं। इसके बावजूद फिल्म में भावनाओं को उभारा गया है। यही वह कारण था जिसकी वजह से मैंने यह फिल्म की।" 
 
फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार बताती हैं "इस फिल्म के साथ, मैंने पारंपरिक चीजों से बाहर निकलकर काम किया है।' 
 
'तलवार' अगले महीने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी और 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।  

वेबदुनिया पर पढ़ें