हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपना 30वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया। लेकिन ये और भी ज्यादा खास था, क्योंकि तापसी ने मुंबई में एक फ्लैट खरीद लिया है। तापसी का लंबे समय सपना था कि वे मुंबई आते ही अपना एक घर खरीदे। आखिरकार उन्होंने अपने जन्मदिन पर घर ले ही लिया और खुद को गिफ्ट किया।
तापसी ने मुंबई में स्थित अंधेरी में 3 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है, जहां वे अपनी बहन शगुन के साथ जल्द ही रहने जाएंगी। वे इस साल दीपावली वहीं मनाने वाली हैं इसलिए उनकी बहन शगुन घर को सजाने का काम शुरू करने वाली हैं।
मुंबई आते ही तापसी ने ये सोच लिया था कि 30 की उम्र तक मुंबई में उनका खुद का अपार्टमेंट, कार, सैटल्ड करियर और कोई लोन नहीं होना चाहिए और वे खुश हैं कि उन्होंने सब कुछ पा लिया है।
इस बारे में तापसी का कहना है कि मैंने हमेशा एक लक्ष्य रखा था कि 2017 में मेरे जन्मदिन से पहले मुझे अपनी कार, अपना घर, करियर और कोई लोन नहीं होना चाहिए। मैंने कार पहले ही ले ली थी इसलिए मुझे मुंबई में खुद के लिए घर खरीदना था। शुक्र है कि यह समय के साथ ही पूरा हुआ। मेरे जन्मदिन के ठीक पहले मुझे अपने घर की चाबियां मिलीं और अब मैं उसके इंटीरियर पर जल्द ही काम शुरू करने वाली हुं। मेरे लिए इससे बेहतर कुछ और जन्मदिन का उपहार नहीं हो सकता।