'द फैमिली मैन 2' ने बनाया रिकॉर्ड, बनी दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय सीरीज
सोमवार, 21 जून 2021 (16:06 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को काफी पसंद किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरिज की खूब डिमांड है। 9 एपिसोड की द फैमिली मैन का निर्देशन भी राज और डीके ने किया है।
मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियमणि, शरीब हाशमी के न केवल किरदार पसंद किए गए बल्कि इनका अभिनय भी दिल जीतने वाला है। वही अब 'द फैमिली मैन 2' ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह सीरीज आईएमडीबी पर दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है।
'द फैमिली मैन 2' को आईएमडीबी पर 10 में से 8.8 स्टार्स दिए हैं। इस रेटिंग के साथ ही यह दुनिया की टॉप 5 बेस्ट बेव सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसने लोकप्रिय फ्रेंड्स, ग्रेज एनाटोमी जैसी सीरीज को पीछे छोड़ दिया है।
इस खास रिकॉर्ड की जानकारी राज और डीके ने खुद फैंस को दी है। राज और डीके ने ट्वीट कर लिखा, द फैमली मैन 2 दुनिया का चौथा सबसे पॉपुलर शो बन गया है।
बता दें कि इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी नामक लीड रोल अदा किया है। दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने इसी सीरिज के जरिये डिजीटल डेब्यू किया है।