बेहतरीन होगा सलमान खान की राधे का एक्शन, केजीएफ के एक्शन डायरेक्टर्स जुड़े!

मंगलवार, 17 मार्च 2020 (06:39 IST)
सलमान खान अपनी फिल्म 'राधे' को बेहतरीन बनाने में जुटे हुए हैं क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में सलमान के स्टारडम के अनुरूप बिज़नेस नहीं कर पाई। 
 
दबंग 3 को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया था और राधे भी वहीं निर्देशित कर रहे हैं। दबंग 3 की भरपाई अब राधे से करने की उम्मीद है ताकि सलमान के फैंस निराश नहीं हो। 
 
राधे का एक्शन फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगा और इसे बेहतरीन बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन एक्शन डायरेक्टर्स एक्शन सीन को कोरियोग्राफ करेंगे। 
 
इनमें से एक कोरिया का होगा। कोरियन इंडस्ट्री में उसका बड़ा नाम है। दो भारतीय होंगे जो केजीएफ जैसी एक्शन फिल्म के एक्शन सीन निर्देशित कर चुके हैं। 
 
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के एक्शन का स्तर कैसा होगा। दबंग 3 में जहां देसी एक्शन था, वहीं राधे में स्टाइलिश एक्शन होगा। सलमान खान ने इसके लिए खास मेहनत भी की है। 
 
राधे की शूटिंग लगभग 90 प्रतिशत हो चुकी है। सलमान और प्रभुदेवा इसे ईद पर रिलीज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी