कियारा आडवाणी ने कहा, फिल्मों के प्रमोशन के दौरान कई बच्चे मेरे पास आए और मिले। बच्चों, बड़ों, युवाओं सभी को फिल्म का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म हर वर्ग के फैंस को बेहद पसंद आई है। इससे आगे कियारा ने कहा कि आमतौर पर फिल्में युवाओं को पसंद आती है। लेकिन मेरी फिल्मों को हर वर्ग और हर उम्र के फैंस ने पसंद किया जो बड़ी बात है।
कियारा ने फैसला किया है कि वह ऐसी ही फिल्मों पर फोकस करना चाहती हैं। कियारा ऐसी ही फिल्मों को करेंगी जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर फैंस देख सकें। ऐसी फिल्में जो एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा युक्त हो, जिससे पूरे परिवार को मनोरंजन का भरपूर डोज एक ही फिल्म के जरिए मिल सके।