भले ही ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का ट्रेलर दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाया हो, लेकिन दिवाली का लाभ फिल्म को मिलते नजर आ रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग देश के कई शहरों में शुरू हो गई है। शुरू में फिल्म के प्रति दर्शकों का रुझान कम नजर आया, लेकिन धीरे-धीरे अब एडवांस बुकिंग ने जोर पकड़ लिया है।
फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और इस फिल्म को लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिल्म से आमिर खान, अमिताभ बच्चन और आदित्य चोपड़ा जैसे दिग्गज जुड़े हैं, लिहाजा फिल्म से बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद है।