बागी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' पांचवें दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई है और छठे दिन यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। टाइगर के फैंस इस बात का जश्न मना सकते हैं कि उनके प्रिय हीरो की सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह पहली फिल्म होगी। 
 
टाइगर की दहाड़ से वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस थर्रा गया था। वीकडेज़ पर भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म समीक्षकों को भले ही यह फिल्म पसंद न आई हो, लेकिन आम दर्शक की पसंद के अनुरूप मसाले इस फिल्म में हैं। 
 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन 
पहला दिन : 25.10 करोड़ रुपये
दूसरा दिन : 20.40 करोड़ रुपये 
तीसरा दिन : 27.60 करोड़ रुपये 
चौथा दिन : 12.10 करोड़ रुपये 
पांचवां दिन : 10.60 करोड़ रुपये 
कुल : 95.80 करोड़ रुपये 
 
फिल्म की सफलता की खासियत यह है कि सभी जगह इसे सफलता मिली है। निर्माता से लेकर तो वितरकों तक सभी को फायदा हुआ है। 

ALSO READ: 140 करोड़ रुपये में बिके सलमान की 'रेस 3' के थिएट्रिकल राइट्स!
 
 
टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक अभिनीत यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म 'क्षणम' से प्रेरित है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी