टाइगर की दहाड़ से वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस थर्रा गया था। वीकडेज़ पर भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म समीक्षकों को भले ही यह फिल्म पसंद न आई हो, लेकिन आम दर्शक की पसंद के अनुरूप मसाले इस फिल्म में हैं।
टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक अभिनीत यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म 'क्षणम' से प्रेरित है।