सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से बागी 3 को उतना फायदा नहीं हो पाया जितना मेकर्स ने सोचा था। टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और फिल्म की अन्य कास्ट और क्रू ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की थी। टाइगर ने फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग की थी। वहीं श्रद्धा के साथ सर्बिया की बर्फ से ढंकी लोकेशन में 'दस बहाने 2.0' की शूटिंग भी काफी टफ थी।
वीडियो में टाइगर कार्गो पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और वह दोनों हाथ मं बंदूक लिए खड़े हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, -7 डिग्री सेल्सियस मेरी हड्डियां गला रहा है, तूफान लाने वाले पंखे टॉर्चर बढ़ा रहे हैं, डायरेक्टर की आवाज और इंस्ट्रक्शंस सुनने की कोशिश कर रहा हूं। जमीन पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा हूं, शुक्र है इन भारी बंदूकों का। और कपड़े भी ठीक से नहीं पहने। जिंदगी का एक और दिन बागी 3 के सेट्स पर।