सलमान और कैटरीना अब अबू धाबी में करेंगे शूटिंग

सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन ड्रामा फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में मोरक्को में अपने एक्शन सीन की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान और कैटरीना फिल्म का क्लाईमैक्स शूट करने के लिए अब अबू धाबी पहुंचने वाले है। 'बिग बॉस' की प्रमोशनल शूट पूरी करने के बाद सलमान 6 अगस्त को अबू धाबी के लिए रवाना होने वाले हैं।
 
बताया जा रहा है कि 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पिछली फिल्म से कई बड़े लेवल पर हो रही है। अबू धाबी में थोड़ी शूटिंग करने के बाद अब पूरी टीम फिर से वहां पहुंच चुकी है। 
 
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान और कैटरीना 5 साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें