टाइगर जिंदा है को लेकर सलमान खान ने खोले राज

ट्यूबलाइट की असफलता को भूलाकर सलमान अपनी आगामी फिल्मों में जुट गए हैं। इस क्रिसमस पर सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' प्रदर्शित होगी और एक इंटरव्यू में सलमान ने इस फिल्म को लेकर कुछ राज खोले हैं, जो इस प्रकार हैं: 
 
- यह फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां पर एक था टाइगर खत्म हुई थी। 
- एक था टाइगर से अधिक भव्य यह फिल्म है और फिल्म में जो एक्शन दिखाया जाएगा वो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म में नहीं दिखाया गया है। 
- फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ऑस्ट्रिया और यूएई में हुई है। 
- एक्शन सीक्वेंसेस में घोड़े, टैंक और बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया गया है जैसा कि हॉलीवुड मूवीज़ में होता है। 
- फिल्म का प्लॉट वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। 
- 15 दिन तक मोरक्को में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके बाद अबू धाबी में 40 दिन का शेड्यूल है। 
 
टाइगर जिंदा है को लेकर सलमान बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी उनके साथ हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें