'धोनी' दूसरे नंबर पर... पहले वीकेंड पर 2016 की टॉप 5 फिल्में

'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने अपने पहले वीकेंड पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। ट्रेड पंडितों के सारे अनुमान इस फिल्म ने गलत साबित कर दिए। ट्रेड पंडित इसे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म देख रहे थे, लेकिन आम आदमी ने इसे महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म माना और अपने प्रिय क्रिकेट खिलाड़ी की फिल्म देखने के लिए वे सिनेमाघरों में टूट पड़े। पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 2016 की टॉप कलेक्शन करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो 'धोनी' का दूसरा नंबर आता है। हालांकि 'धोनी' जब रिलीज हुई तब कोई छुट्टी नहीं थी। 


 
2016 में ओपनिंग वीकेंड पर कलेक्शन करने वाली टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं : 
नंबर एक : सुल्तान
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 105.52 करोड़ रुपये
 
नंबर दो : एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 66 करोड़ रुपये 
 
नंबर तीन : हाउसफुल 3
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 53.31 करोड़ रुपये 
 
नंबर चार : फैन 
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 52.35 करोड़ रुपये 
 
नंबर पांच : रुस्तम 
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन : 50.42 करोड़ रुपये 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें