सलमान खान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा प्रदर्शन करेगी, ये सल्लू के दुश्मनों ने भी नहीं सोचा होगा। पांच दिन फिल्म को रिलीज हुए हो गए हैं और अब तक यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है, जबकि आमतौर पर सलमान की फिल्में तीसरे दिन ही सौ करोड़ के पार निकल जाती हैं।
कुछ लोगों को उम्मीद थी कि ईद पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी, लेकिन ईद पर आंकड़ा और नीचे आ गया। फिल्म ने 19.09 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। पांचवां दिन वर्किंग डे था और फिल्म के कलेक्शन धड़ाम से 12 करोड़ रुपये पर आ गए। पांच दिनों में यह फिल्म 95.86 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर पाई है। उम्मीद है कि छठे दिन आंकड़ा सौ करोड़ पार होगा।