औज़ार (1997), सलाम-ए-इश्क (2007), गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008) हैलो (2008), हीरोज़ (2008), मैं और मिसेस खन्ना (2009), वीर (2010) सभी असफल रहीं। अब इसमें ट्यूबलाइट का नाम भी जोड़ लीजिए। इन सभी फिल्मों में सलमान और सोहेल साथ थे। सिर्फ मैंने प्यार क्यूं किया ही सफल रही थी।