कहा जा रहा है कि सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट में शाहरुख कैमियो करने जा रहे हैं। आखिरी बार दोनों स्टार्स को एक साथ फराह खान की ओम शांति ओम, जो 2007 में रिलीज हुई थी, में एक खास गाने में देखा गया था। इस गाने में इंडस्ट्री के कई अन्य बड़े सितारे भी थे।
सूत्रों की मानें तो सलमान, कबीर खान की ट्यूबलाइट से खासे खुश नहीं हैं और इसलिए उन्होंने अपने दोस्त को भी इस प्रोजेक्ट में लाने का फैसला किया। खबर है कि पहले इस कैमियो के लिए शत्रुघ्न सिन्हा चुने गए थे परंतु सलमान ने अपने दोस्त को लेने का मन बना लिया। यह पक्का हो गया है कि शाहरुख इस कैमियो के लिए चुन लिए गए हैं।