बीते दिन शिविन ने अपनी एक पोस्ट से सबको चौंका दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर मुंबई को अलविदा कहा था। कैप्शन में लिखा था, 'डे वन गुडबाय।' इसके बाद से प्रशंसकों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे थे।
अटकलें लगाई जा रही थी कि शिविन अब मुंबई छोड़कर जा रहे हैं। हालांकि, अब यह साफ हो चुका है कि शिविन 'गुडबाय' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। शिविन ने धारावाहिक 'सुरवीन गुग्गल' से छोटे पर्दे पर आगाज किया था। टेलीविजन पर उनकी अच्छी-खासी इमेज रही है।
धारावाहिक 'वीर की अरदास वीरा' में उनके काम को खूब सराहना मिली। रणविजय के रूप में शिविन को लोगों से बहुत प्यार मिला। वह पिछले साल धारावाहिक 'बेहद 2' में नजर आए थे। उन्होंने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था। इसके अलावा शिविन का म्यूजिक वीडियो 'याद पिया की आने लगी' भी लोकप्रिय हुआ।