सना खान के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने एक्टिंग से लिया संन्यास, बताई यह वजह

सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (14:59 IST)
कुसुम, नच बलिए, डायन जैसे सीरियल में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आशका अब एक्टिंग छोड़कर अपना पूरा ध्यान अपने बिजनेस पर लगाना चाहती हैं।

 
आशका ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग से संन्यास लेने की जानकारी दी है। आशका को अपने एक्टिंग टैलेंट की वजह से खूब पहचान मिली है। वह आखिरी बार सीरियल बालवीर में नजर आईं थी। उनकी फिटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
 
आशका ने बताया कि बिजनेस हमेशा से उनके खून में रहा है और एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बाय चांस कदम रख दिया था। आशका ने बताया उन्होंने अपना ये फैसला इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स को भी बता दिया है। उन्होंने कहा, एक्टिंग ने मुझे मेकअप से इंट्रोड्यूस करवाया जिसकी वजह से मैंने इंडस्ट्री में वो किया जो मैं करना चाहती थी। मेरे पति ब्रैंट की वजह से योगा मेरी जिंदगी में एक बार फिर वापस आया। इससे मुझे शांति मिलती है और जर्नी एक अलग मोड़ पर चली गई।
 
आशका ने आगे कहा कि जब मैं जिंदगी से मिली हर चीज देखती हूं तो मुझे खुशी होती है जिस रास्ते पर मैं हूं। यह वह रास्ता है जहां मेरे सपने हकीकत में बदलते हैं। आज बतौर बिजनेसवुमैन मेरे काम को नोटिस किया जाता है जिसकी सराहना मुझे अवॉर्ड के रुप में मिलती है। इससे मुझे खुशी मिलती है।
 
उन्होंने कहा, वह अपने करियर के लिए ग्रेटफुल हैं यह स्ट्रगल के बिना होना मुश्किल था लेकिन मेरे पति ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। जब मैं उनकी आंखों में देखती हूं तो मुझे उनमें दुनियाभर का प्यार, विश्वास का समंदर नजर आता है। उनके विश्वास की वजह मैं आगे बढ़ पाई हूं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी