कुसुम, नच बलिए, डायन जैसे सीरियल में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आशका अब एक्टिंग छोड़कर अपना पूरा ध्यान अपने बिजनेस पर लगाना चाहती हैं।
आशका ने बताया कि बिजनेस हमेशा से उनके खून में रहा है और एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बाय चांस कदम रख दिया था। आशका ने बताया उन्होंने अपना ये फैसला इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स को भी बता दिया है। उन्होंने कहा, एक्टिंग ने मुझे मेकअप से इंट्रोड्यूस करवाया जिसकी वजह से मैंने इंडस्ट्री में वो किया जो मैं करना चाहती थी। मेरे पति ब्रैंट की वजह से योगा मेरी जिंदगी में एक बार फिर वापस आया। इससे मुझे शांति मिलती है और जर्नी एक अलग मोड़ पर चली गई।
उन्होंने कहा, वह अपने करियर के लिए ग्रेटफुल हैं यह स्ट्रगल के बिना होना मुश्किल था लेकिन मेरे पति ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। जब मैं उनकी आंखों में देखती हूं तो मुझे उनमें दुनियाभर का प्यार, विश्वास का समंदर नजर आता है। उनके विश्वास की वजह मैं आगे बढ़ पाई हूं।