उजड़ा चमन और बाला फिल्म एक ही विषय पर आधारित है, लेकिन उजड़ा चमन ने एक सप्ताह पहले रिलीज होकर थोड़ी राहत पा ली है। यदि यह फिल्म बाला के साथ या बाला के बाद रिलीज होती तो निश्चित रूप से नुकसान होता क्योंकि फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं जिनकी खासी फैन फॉलोइंग है।