Box Office पर कैसा रहा सनी सिंह की मूवी उजड़ा चमन का पहला दिन

शनिवार, 2 नवंबर 2019 (12:33 IST)
उजड़ा चमन और बाला फिल्म एक ही विषय पर आधारित है, लेकिन उजड़ा चमन ने एक सप्ताह पहले रिलीज होकर थोड़ी राहत पा ली है। यदि यह फिल्म बाला के साथ या बाला के बाद रिलीज होती तो निश्चित रूप से नुकसान होता क्योंकि फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं जिनकी खासी फैन फॉलोइंग है। 
 
एक नवंबर को रिलीज हुई फिल्म उजड़ा चमन ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। पहले दिन का कलेक्शन रहा 2.35 करोड़ रुपये। सनी सिंह जैसा कलाकार यदि लीड रोल में हो तो यह कलेक्शन ठीक ही माने जाएंगे क्योंकि फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है। 
 
फिल्म बहुत अच्छी भी नहीं है तो बहुत बुरी भी नहीं है। इसलिए फिल्म के कलेक्शन शनिवार और रविवार को बढ़ सकते हैं और फिल्म के निर्माताओं भी आशान्वित हैं। 
 
उजड़ा चमन को बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 4 से कड़ी टक्कर मिल रही है। यह फिल्म हाउसफुल 4 के ठीक एक सप्ताह बाद आ गई है। हाउसफुल 4 दर्शकों को पसंद आ रही है इसलिए यह फिल्म अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। 
 
अच्छी बात यह रही है कि उजड़ा चमन को हाउसफुल 4 से कड़े मुकाबले के बावजूद साइड लाइन नहीं किया गया है और फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी