बॉक्स ऑफिस पर उंगली, जिद और जेड प्लस की शुरुआत

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (14:41 IST)
उंगली, जिद और जेड प्लस के रूप में तीन प्रमुख फिल्में 28 नवम्बर को रिलीज हुईं। तीनों ही फिल्म की शुरुआत सामान्य से भी कम रही है। 45 करोड़ की लागत से निर्मित 'उंगली' में इमरान हाशमी, कंगना रनौट, संजय दत्त और नेहा धूपिया जैसी नामी कलाकार हैं, लेकिन सिनेमाघरों में शुरुआती शो में ये नाम भीड़ खींचने के लिए पर्याप्त नहीं साबित हुए। सुबह के शो में अपेक्षा से भी कम लोग नजर आए। देश भर में लगभग 1700 स्क्रीन्स में रिलीज हुई 'उंगली' में सुबह के शो में मात्र 15 से 20 प्रतिशत हॉल भरे नजर आए। खराब शुरुआत को देखते हुए लगता है कि पहले दिन का कलेक्शन लगभग पांच करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। 
जिद की शुरुआत भी उंगली जैसी ही है, लेकिन इस फिल्म की लागत कम है। लगभग बीस प्रतिशत हॉल भरे नजर आए। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में यह फिल्म ज्यादा अच्छा व्यवसाय कर सकती है। पहले दिन का कलेक्शन दो से ढाई करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। 
 
जेड प्लस को मल्टीप्लेक्स में सीमित संख्या में शो मिले हैं। ज्यादातर शो शाम और रात में हैं। कुछ जगह ही सुबह के शो हुए हैं जिनमें बहुत ही कम दर्शक नजर आए हैं। 
 
तीनों फिल्मों की ओपनिंग ने बॉलीवुड को निराश किया है। नवम्बर माह में अभी तक एक भी सफल फिल्म बॉलीवुड के हाथ नहीं लगी है। द शौकीन्स, किल दिल और हैप्पी एंडिंग की असफलता से फिल्म इंडस्ट्री में निराशा छाई हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें