सलवार सूट और मेकअप के बिना उर्वशी रौटेला को लोग पहचान नहीं पाए

काबिल, हेट स्टोरी 4 और ग्रेट ग्रांड मस्ती जैसी फिल्मों में हॉट अवतार में नजर आने वाली उर्वशी रौटेला की छवि ग्लैमरस एक्ट्रेस की हैं। वे जहां भी नजर आती हैं फुल मेकअप और वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ ही दिखाई देती हैं। 


 
उर्वशी हाल ही में एअरपोर्ट पर नजर आईं। सलवार सूट पहने हुई थीं। मेकअप नहीं के बराबर था। हालांकि वे सुंदर नजर आ रही थीं, लेकिन उनके इस रूप में उन्हें ज्यादा लोग पहचान ही नहीं पाए। उर्वशी को किसी ने नोटिस नहीं किया और वे बड़े आराम से मुस्कुराते हुए घूम रही थीं। 


 
हमेशा स्टाइलिश रहने वाली उर्वशी सलवार सूट में भी अच्छी नजर आ रही थीं, लेकिन शायद लोग सोच ही नहीं पाए कि ये वही उर्वशी हैं जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर हॉट अंदाज में देखते हैं। 
 
फिलहाल उर्वशी अपना करियर संवारने में लगी हुई हैं। काबिल में उन पर फिल्माया गाना ही हिट रहा है, लेकिन जो फिल्में उन्होंने की वे असफल रहीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी