बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला इन दिनों अपने म्यूजिक एल्बम को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उर्वशी के पहले इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो 'वर्साचे बेबी', जिसने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। उर्वशी के नए म्यूजिक वीडियो पर भी फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इस म्यूजिक वीडियो में उर्वशी इजिप्ट के सुपरस्टार मोहमद रामादान के साथ नजर आ रही हैं। उर्वशी ने कुछ दिन पहले ही अपने फैंस को बताया था कि वह उन्हें ईद के मौके पर अपने इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो का तोहफा देंगी। अब उन्होंने यह जानकारी दी है कि उनका गाना रिलीज हो गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
गाने की रिलीज से पहले उर्वशी ने कहा था, मैं आपके सामने यह गाना पेश करने के लिए उतावली हो रही हूं। मैं एक भारतीय हूं और मेरा मानना है कि मैं जो भी प्रोजेक्ट करूं, उसमें भारतीय संस्कृति की बानगी जरूर देखने को मिले। वर्साचे बेबी.. में भी आप बॉलीवुड की कई झलकियां देख पाएंगे। यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरे माता-पिता और दोस्त सभी इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उर्वशी ने कहा, इस तरह के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना एक भारतीय के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। 'वर्साचे बेबी' एक म्यूजिक एल्बम है। वर्साचे को दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा ब्रांड माना जाता है और इस ब्रांड ने ही इस गाने को बैकअप दिया है।