कमाल किया वरुण धवन ने, 5 हिट लगातार

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर जहां असफल फिल्मों का प्रतिशत, सफल फिल्मों की तुलना में बहुत ज्यादा है, वहीं वरुण धवन जैसे उभरते सितारे का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत का है। वरुण ने अब तक असफलता का मुंह नहीं देखा है। 
 
ए बी सी डी 2 की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
2012 में ‍'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मों में कदम रखने वाले डेविड धवन के इस बेटे ने लगातार पांच सफल फिल्में दी हैं। उनकी ताजा फिल्म 'एबीसीडी 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है और उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने जा रही है। 
वरुण ने अब तक स्टुडेंट ऑफ द ईयर (2012), मैं तेरा हीरो (2014), हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014), बदलापुर (2015) तथा 'एबीसीडी 2 (2015) में अभिनय किया है। इन पांचों फिल्मों ने मुनाफा कमाया है। आमतौर पर वरुण को रोमांटिक हीरो माना जाता है, लेकिन उन्होंने 'बदलापुर' जैसी फिल्म भी की जिसमें उन्होंने अपनी उम्र से बड़ा किरदार निभाया। वे डांस भी शानदार करते हैं और इसकी मिसाल 'एबीसीडी 2' है। 
 
वरुण तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और बॉलीवुड के बड़े बैनर अब उनको लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। युवाओं में वे बेहद लोकप्रिय हैं और उन्हें भविष्य का स्टार माना जा सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें