दरअसल, वरुण धवन की जिंदगी में एक क्यूट से डॉगी की एंट्री हुई है, जिसे वो पिता का प्यार देंगे। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को बताया है कि वो इस डॉगी के घर लाकर एकदम पिता जैसा फील कर रहे हैं। वीडियो में वह इस क्यूट डॉगी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'फादरहुड, मैं अभी तक अपने लड़के को नाम नहीं दे पाया हूं। कृपया मेरी मदद करें।' वरुण धवन का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं। फैंस इसपर कमेंट कर एक्टर को उनके डॉगी के लिए ढ़ेरों नाम बता रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भेड़िया' में कृति सेनन के साथ दिखेंगे।