बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का पहला गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज हो गया है।
इस गाने में वरुण और कृति की जबदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को सचिन-जिगर, रश्मीत कौर और एश किंग ने गाया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। वहीं, सचिन-जिगर का म्यूजिक है।