वरुण धवन यंगस्टर्स के फेवरेट हीरो में से एक हैं। वे फिल्मों में अपने बेबाकपन से सभी को अपना बना लेते हैं। लेकिन वरुण फिल्मों में जितने बेबाक होते हैं उतना अपनी पर्सनल लाइफ में नहीं हैं। फैंस यह जानते होंगे कि वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज़्यादा बातें नहीं करते हैं, जिसमें उनकी सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी शामिल हैं।
दोनों ने कभी अपनी पब्लिक अपीरियंस खुलकर नहीं बताई लेकिन अब दोनों साथ में ऑफिशियली देखे जा रहे हैं। लगता है प्लान कुछ और ही है। वरुण ने फ्रेंडशिप डे पर उनका और नताशा का पिक्चर पोस्ट किया, जिसमें ना तो उन्होंने उन्हें टैग किया और ना ही कोई कैप्शन लिखा।