गलर्फ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट कर वरुण ने किया शादी का इशारा!

वरुण धवन यंगस्टर्स के फेवरेट हीरो में से एक हैं। वे फिल्मों में अपने बेबाकपन से सभी को अपना बना लेते हैं। लेकिन वरुण फिल्मों में जितने बेबाक होते हैं उतना अपनी पर्सनल लाइफ में नहीं हैं। फैंस यह जानते होंगे कि वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज़्यादा बातें नहीं करते हैं, जिसमें उनकी सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी शामिल हैं। 
 
वरुण धवन और नताशा दलाल बहुत पुराने दोस्त हैं और कई बार उन्हें साथ में डेट्स पर स्पॉट किया गया है। वे हालांकि कभी खुलकर सामने नहीं आए हैं। इतने हैंडसम एक्टर का बॉलीवुड में किसी हीरोइन के साथ अफेयर भी नहीं है। ऐसे में नताशा के प्रति वरुण का प्यार ही नज़र आता है। 
 
हाल ही में फ्रेंडशिप डे बी-टाउन ने भी अपने करीबियों के साथ बिताया। वहीं वरुण धवन ने पहली बार सोशल मीडिया अपनी पिक्चर नताशा के साथ शेयर की। इससे फैंस काफी खुश हैं। 
 
दोनों ने कभी अपनी पब्लिक अपीरियंस खुलकर नहीं बताई लेकिन अब दोनों साथ में ऑफिशियली देखे जा रहे हैं। लगता है प्लान कुछ और ही है। वरुण ने फ्रेंडशिप डे पर उनका और नताशा का पिक्चर पोस्ट किया, जिसमें ना तो उन्होंने उन्हें टैग किया और ना ही कोई कैप्शन लिखा। 

ALSO READ: ऐसा रहा बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ का 'फ्रेंडशिप डे'
 
यह उनकी लंदन वेकेशन की तस्वीर हैं। वरुण ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा भी किया था कि उनकी गर्लफ्रेंड है। उनका कहना था कि उन्हें अपने रिलेशनशिप को उजागर करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन लोग उसे खबरों के रुप में इस्तेमाल करेंगे। 
 
वरुण ने यह भी कहा था कि वे जिस लड़की के साथ हैं उस पर उन्हें बहुत गर्व है और दुनिया को उसके बारे में पता होना चाहिए। 
 
हालांकि वरुण का शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है। उनका कहना है कि मुझे लगता है किसी को शादी तब करना चाहिए जब उसे सच्चे दिल से ऐसा लगता हो। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई उम्र होती है। इसके लिए एक सही समय होना चाहिए और मुझे यकीन है कि जल्द ही मेरे लिए भी वो समय आएगा। 
 
लेकिन जिस तरह से वरुण ने फोटो शेयर किया है वह इशारा करता है कि वे जल्दी ही शादी कर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी