पहले खबर थी कि करण की 'सॉटी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आलिआ भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी इस फिल्म में कैमियो के तौर पर नज़र आएंगे। फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित थे कि वे तीनों को दोबारा साथ देख पाएंगे। लेकिन अब इसमें बदलाव है।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग बहुत स्पीड में चल रही हैं। देहरादून के शेड्युल पूरे होने के बाद अब शूटिंग मसूरी में हो रही है। टाइगर ने एक इंटरव्यु में कहा था उन्हें फिल्म में नए अवतार में देखा जाएगा। यह फिल्म 'बागी 2' से बहुत अलग है और वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में कुछ अलग ही करना चाहते हैं। इस फिल्म में मेरी रैगिंग तक ली जा रही हैं।