वीना मलिक ने भारत को कहा 'शैतान देश'

वीना मलिक तो आपको याद होंगी? आपको याद दिला दें, वीना को बिग बॉस शो ने प्रसिद्ध किया था तब पाकिस्तान में धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उनकी हरकतों पर आपत्ति उठाई। इसके बाद वे बॉलीवुड में भी नजर आई और उन्होंने एक प्रसिद्ध मैग्जीन के लिए  टॉपलेस पोज़ भी दिए।  
 
पिछले कुछ सालों तक वीना मलिक लाइमलाइट से दूर रहीं। उन्होंने असद बशीर खान से शादी कर अपना घर बसा लिया था। वीना एक बार फिर पाकिस्तान में चर्चाओं में हैं। वीना जो एक समय पाकिस्तान में नफरत का शिकार बन गई थीं अब एक प्रसिद्ध चैनल में न्यूज़ रिपोर्टर बन गई हैं। 
 
अगर अभी भी आप नहीं चौंके हैं तो पढ़िए, वीना ने अपनी नई टेलीविजन रिपोर्ट में भारतीय पीएम मोदी और इज़राइल पीएम नेतान्याहू पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दोनों ही देशों को शैतानी देश करार दे डाला, जिनका मकसद मुस्लिमों पर आक्रमण करना है। उन्होंने दोनों देशों के पीएम की भी बेइज्जती की। 
 
भारत से धन और नाम कमाने वाली वीना ने हद से आगे बढकर भारत को नीचा दिखाने की नाकाम कोशिश की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें