मधुबाला की बहन को 96 साल की उम्र में बहू ने घर से निकाला, बिना पैसे दिए बैठा दिया मुंबई की फ्लाइट में

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (11:08 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला की बड़ी बहन 96 वर्षीय कनीज बलसारा को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं बहू ने उनके सारे पैसे और गहने छीनकर उन्हें ऑकलैंड से फ्लाइट में बैठाकर मुंबई भेज दिया। उनकी बेटी परवीज को भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई।

 
परवेज ने अपनी मां के साथ हुई इस दुखद खटना के बारे में ईटाइम्स को बताया है। उन्होंने बताया, उनकी अम्मी कानिज अपने पति के साथ 17-18 साल पहले न्यूजीलैंड अपने बेटे के पास गई थीं। वह अपने बेटे फारूक से इतना प्यार करती थीं कि, वह उनके बिना नहीं रह सकती थीं। मेरे भाई भी मम्मी से बहुत प्यार करते थे। वह हमारे माता-पिता को न्यूजीलैंड ले गए। 
 
मेरे भाई न्यूजीलैंड में सुधार विभाग में काम कर रहे थे, लेकिन मेरी भाभी समीना को हमारे माता-पिता पसंद नहीं थे। उन्होंने (समीना) कभी घर पर मेरे माता-पिता के लिए खाना नहीं बनाया। मेरे भाई पास के एक रेस्टोरेंट से मम्मी और डैडी के लिए खाना लाते थे। समीना की बेटी भी मेरी मां के साथ बुरा व्यवहार करती थीं। जब अम्मी को घर से निकाला गया, तो समीना के साथ उनके दो बच्चे भी वहां मौजूद थे।
 
परवीज ने बताया कि वह पहले लगातार न्यूजीलैंड जाती रहती थीं और मां भी दो बार इंडिया आईं लेकिन तबीयत की वजह से वह पिछले पांच सालों से इंडिया नहीं आईं। भाई ने कहा था कि उम्र ज्यादा होने की वजह से मां को हाई एल्टीट्यूड पर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
 
उन्होंने कहा, जब से हमारे भाई फारूक का इंतकाल हो गया तब से समीना का टॉर्चर और भी बढ़ गया। जब कनीज बलसारा एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनके पास आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए पैसे नहीं थे। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फोन करके मुझे इस बारे में जानकारी दी। परवीज ने तुरंत पैसे भेजे। 
 
अथॉरिटी ने जब उनकी मां कनीज की बात परवीज से करवाई, तो उन्होंने कहा कि बेटा फारूक मर गया है, मैं उसे कब्र में डालकर आई हूं, मैं बहुत भूखी हूं और क्या मुझे खाना मिलेगा? परवीज ने बताया की उनकी भाभी समीना ने मां के सारे पैसों के साथ ज्वेलरी भी रख ली है।

यह भी पढ़िए :
श्याम सिंघा रॉय फिल्म समीक्षा
 
फिल्म पाकीज़ा के 50 साल: पाकीजा और मीनाकुमारी के बारे में कई अनसुने किस्से 
 
फरवरी ओटीटी कैलेंडर: जानिए कब रिलीज होगी अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, मिथुन, माधुरी, तापसी की फिल्में और वेबसीरिज 
 
2021 के टॉप 10 टीवी शो: तारक मेहता ने अमिताभ और सलमान के शो को पछाड़ा 
 
उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी