तेजस्वनी पंडित ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मां ज्योति चांदेकर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी माता जी, जो सदैव प्रसन्नचित एवं मुस्कुराते रहती थीं, तथा सभी की प्रिय वरिष्ठ अभिनेत्री श्रीमती ज्योति चांडेकर पंडित का 16 अगस्त को 69 वर्ष की उम्र में बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया।
उन्होंने लिखा, उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को नवी पेठ बैकुंठ शमशान, पुणे में किया जाएगा। शोकाकुल: तेजस्विनी पंडित, पूर्णिमा पंडित और पूरा चांदेकर-पंडित परिवार।