'नटखट' ने ऑस्कर में भारत को किया रिप्रेजेंट, देखिए विद्या बालन की फिल्म का वीडियो

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (18:33 IST)
कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिन्हें बड़ी रिलीज़ मिलती है और दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरती हैं, और फिर कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिनका स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शकों को प्रभावित करती हैं। हमारे देश भारत से हाल के समय की एक ऐसी फिल्म 'नटखट' है और यह फिल्म ऑस्कर में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

 
फिल्म के दृश्य की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, क्लिप में विद्या बालन अपने बच्चे के सिर की मालिश कर रही हैं और उसके साथ बातचीत कर रही है, जिसकी शुरुआत मासूमियत बातचीत के साथ होती है, लेकिन जल्द ही वह एक अजीब और चिंताजनक विषय बन जाता है। यह दृश्य दर्शकों के मन में भय पैदा कर देता है और सही मायने में फिल्म एक डरावने विचार वाले दृश्य के साथ ऑस्कर का दावा कर रही है।
 
यह नॉमिनेशन प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऑस्कर के साथ एक बड़े लक्ष्य पर अपनी नज़रे बनाए हुए, इस शार्ट फिल्म में लैंगिक-समानता के नाजुक विषय को पेश किया गया है और इसे बहुत सतर्कता के साथ दर्शाया गया है ताकि इस तरह के संवेदनशील मुद्दों से निपटते समय यह गलत रास्ते पर न जाएं।
 
शान व्यास द्वारा निर्देशित और व्यास व अन्नुकम्प हर्ष द्वारा लिखित, फिल्म आज की दुनिया में प्रासंगिक मुद्दों के बारे में है। इसे यूट्यूब पर वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के भाग के रूप में प्रसारित किया गया है। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित फिल्म 2 जून, 2020 में रिलीज़ किया गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी