फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगी विद्या बालन, निभाएंगी यह किरदार!

रविवार, 9 जनवरी 2022 (13:30 IST)
अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल सुर्खियों में बना हुआ है। निर्देशक अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू को लेकर 'भूल भुलैया 2' बना रहे हैं।

 
फिल्म से कार्तिक आर्यन का लुक भी सामने आ चुका है। अब खबर आ रही है कि 'भूल भुलैया 2' में विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं। विद्या ने फिल्म 'भूल भुलैया' में मोंजुलिका का किरदार निभाया था जो उनका सबसे पसंदीदा किरदार है। 
 
विद्या बालन 'भूल भुलैया 2' में भी मोंजुलिका के किरदार में दिखाई देंगी। खबरों के अनुसार फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया कि मंजुलिका उनका सबसे पसंदीदा किरदार है और अगर फिल्म भूल भुलैया है तो निश्चित ही वो भूल भुलैया 2 में दिखाई देंगी।
 
बता दें कि साल 2011 में रिलीज हुई अनीस बज्मी की ही फिल्म ‘थैंक यू’ में विद्या ने कैमियो किया था। इस फिल्म में वह मोंजुलिका के ही किरदार में डांस करती नजर आई थीं। अब ये तय है कि विद्या फिर से वही जलवा दिखाती नजर आएंगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी