वीडियो में कैब ड्राइवर विक्रांत से किराए को लेकर बात कर रहा है। ड्राइवर कहता है, सर जो किराया दिख रहा है, वो तो देना पड़ेगा। इसके जवाब में विक्रांत ड्राइवर को बोलते हैं, जब हम चले थे तो 450 रुपए थे इतना कैसे बढ़ गया? ड्राइवर कहता है, मतलब आप किराया नहीं देंगे। फिर विक्रांत गुस्से में कहते हैं, क्यों देंगे भाई, चिल्ला क्यों रहे हो?
कैब ड्राइवर कैमरे की ओर मुंह करके कहता हैं, मेरा नाम आशीष है और मैंने अपने पैसेंजर को उनकी बताई जगह पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और मुझसे बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा और गाली-गलौज भी कर रहे हैं। इसके बाद वह विक्रांत की तरफ कैमरा करता है। विक्रांत उससे पूछते हैं कैमरा क्यों निकाला?
विक्रांत कहते हैं, धमका रहे हो? जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ऐसा नहीं चलेगा। इसके बाद एक्टर और कैब ड्राइवर के बीच किराए लेकर तगड़ी बहस हो जाती है और ड्राइवर कहता है कि यह एप वालों की मनमानी है। इस पर विक्रांत कहते हैं कि मैं यही तो कह रहा हूं कि यह मनमानी क्यों कर रहे हैं।
कैब ड्राइवर विक्रांत से कहता है, क्या सर आप इतना पैसा कमाते हैं। इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी आप बहस कर रहे हैं, क्या सर? इस बात पर विक्रांत कहते हैं, पैसा हो, नहीं हो, मेरा हो, आपका हो या किसी का भी हो, मेहनत का है ना। भाई मेहनत का कमा रहा हूं, ऐसे कैसे दे दूं।