विनोद खन्ना के तीसरे बेटे की लांचिंग की तैयारी शुरू

राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना के बाद विनोद खन्ना के तीसरे बेटे साक्षी खन्ना को बॉलीवुड में लांच करने की तैयारी शुरू हो गई है। दिखने में विनोद खन्ना की तरह नजर आने वाले साक्षी को वो निर्माता-निर्देशक लांच करने जा रहा है जो रणबीर कपूर, सोनम कपूर को पेश कर चुका है। संजय लीला भंसाली का नाम यदि आपके जेहन में आया तो अापने सही सोचा है।
 

साक्षी से लगभग तीन वर्ष पहले संजय लीला भंसाली मिले थे और उन्होंने साक्षी को लांचिंग करने की बात कही थी। अब वे इसे परफेक्ट समय मान रहे हैं। भंसाली इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। यह एक म्युजिकल लव स्टोरी होगी। 
 
विनोद खन्ना के बड़े बेटे राहुल खन्ना ने बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्मों में रूचि नहीं ली। उन्होंने अपने रूचि अनुसार फिल्में और टीवी शो किए। अक्षय खन्ना ने बॉर्डर, दिल चाहता है जैसी कुछ उम्दा फिल्में की। उनसे लंबी इनिंग की उम्मीद थी, लेकिन अपने आप में खोए रहने वाले अक्षय की चमक जल्दी ही फीकी पड़ गई। शायद साक्षी लंबी इनिंग खेले। 

वेबदुनिया पर पढ़ें