इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के साथ वरुण ने लिखा कि बद्री सिर्फ विराट का फैन है। फिल्म के बनने के दौरान मैंने निर्देशक से पूछा कि बद्री किसे चाहता है तो शशांक खेतान ने विराट का नाम लिया। मैं एक बात बताना चाहूंगा कि विराट डाउन टू अर्थ है। मैं उनका इसलिए फैन हूं कि वे पिछले चार वर्ष में जरा भी नहीं बदले। चार वर्ष बाद मुलाकात की और वे वैसे ही लगे।