द कश्मीर फाइल्स इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर इन राधे श्याम, गंगूबाई काठियावाड़ी और द बैटमैन के साथ टक्कर ले रही है। ये फिल्म देशभर में बहुत कम स्क्रीन पर रिलीज हुई है, हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने बहुत शानदार बिजनेस किया है। द कश्मीर फाइल्स को क्रिटिक्स और दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं और फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें घाटी में उग्रवाद के शुरुआती दिनों में कश्मीर से भगा दिया गया था। फिल्म साल 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार और उस दौरान हुई राजनीति को दिखाती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार हैं।