वजह तुम हो हैकिंग की असली घटना पर आधारित

हैकिंग ऐसी हरकत बन गई है जो हममें से किसी के भी साथ हो सकती है। चाहे यह क्रेडिट कार्ड हो, बैंक अकाउंट, कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या कोई टीवी चैनल जैसा कि विशाल पंड्या की आने वाले थ्रिलर फिल्म 'वजह तुम हो' में दिखाया गया है। यह अपने तौर की पहली फिल्म है जिसमें टीवी चैनल हैक कर एक हत्या का सीधा प्रसारण किया जाता है। 
 
निर्देशक विशाल पंड्या ने प्रोफेशनल हैकर्स की राय जानने के लिए फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग उनके लिए आयोजित की थी। इन हैकर्स में से एक ने एक बार खुद भी एक टीवी चैनल हैक किया था। जिसने नाम न बताने की शर्त पर इस बात का खुलासा किया। 


 
वह कहते हैं, "इस फिल्म में चैनल हैकिंग इतने डीटेल में बताई है कि लगता है कि फिल्म के मेकर्स असलियत में चैनल हैक कर सकते हैं। यह फिल्म बहुत ही बढ़िया रिसर्च करके बनाई गई है। यह फिल्म हैकिंग की अच्छाई और बुराई दोनों बताती है। यह फिल्म शुरू से अंत तक थ्रिलर बनी रहती है और कहानी के बारे में आप अंदाजे लगाते ही रहते हैं। अंत तक असली अपराधी पहचनाना दर्शकों के लिए संभव नहीं।" 
 
वजह तुम हो के निर्मात टी-सीरिज है। फिल्म में सना खान, शर्मन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल की प्रमुख भूमिकाएं हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें