रणबीर कपूर ने कहा था, मैं बहुत छोटा था, इसलिए मेरे लिए ये बहुत डरावना माहौल था। हर कोई काले और दूसरे रंगों में रंगा हुआ होता था। सबको ऐसे ट्रक में फेंका जाता था जिसमें पानी भरा होता था। उसके बाद सब काले, नीले, पीले नजर आने लगते थे। ये बस एक दिन का जश्न हुआ करता था।
उन्होंने कहा था, मुझे रंगों में रंगें लोग बिल्कुल पसंद नहीं थे। कोई पहचान में ही नहीं आता था। ऐसे में बचपन में मैं काफी डर जाता था। रंग लगाकर लोग इधर उधर घूम रहे होते थे जो कि मुझे डरावने लगते थे। यही कारण है कि मैं होली खेलना पसंद नहीं करता हूं।