बॉलीवुड कलाकार ज्यादातर समय ट्रेनिंग लेते रहते हैं। फिटनेस ट्रेनर, मार्शल आर्ट्स ट्रेनर्स, उच्चारण के लिए ट्रेनर। तरह-तरह के किरदार निभाते हैं और खास बनाने के लिए यह सब करते हैं। जैकलीन फर्नांडिस फिल्म 'हाउसफुल 3' में कॉमेडी करती नजर आएंगी। कॉमेडी देखना उन्हें पसंद है, लेकिन इसे करना आसान बात नहीं है। इसलिए जैकलीन ने इस स्टार से कॉमेडी करना सीखा।
जैकलीन कहती हैं 'मेरे पास बेस्ट ट्रेनर था, अक्षय कुमार। यदि फिल्म में मैं कॉमेडी कर पाई हूं तो सिर्फ अक्षय कुमार के कारण। वे चेहरे पर बिना भाव लाए इस तरह से चुटकुले सुनाते हैं कि आप हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। कॉमेडी करते समय यदि आपका अपने को-एक्टर के साथ सही तालमेल न हो तो मामला बिगड़ जाता है। मेरा मानना है कि कॉमेडी करने वाले कलाकारों को ज्यादा तवज्जो मिलना चाहिए। मैंने अक्षय के साथ ब्रदर्स जैसी इंटेंस मूवी की थी और जिस तरह से उन्होंने इसके लिए प्रयास किए थे वो सीखने लायक अनुभव था।'
हाउसफुल 3 को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है क्योंकि इस सीरिज के दोनों भाग काफी पसंद किए गए थे। 3 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन भी हैं।