दीपिका पादुकोण चुपचाप क्यों गईं राजस्थान?

दीपिका पादुकोण इस समय 'पद्मावती' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं जो दीपिका को 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में शानदार तरीके से प्रस्तुत कर चुके हैं। पद्मावती को बनाने का विरोध हो रहा है और सेट पर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं, लेकिन इससे भंसाली के इरादे में कोई फर्क नहीं आया है। वे तो फिल्म बना कर ही दम लेंगे। 
 
दीपिका पादुकोण इस फिल्म में चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटाने की दृष्टि से वे चुपचाप राजस्थान पहुंच गईं। वे अपनी टीम के किसी भी सदस्य को भी नहीं ले गईं। वे ऐतिहासिक स्थलों पर घूम कर अपने किरदार को बारीकी से जानने की कोशिशों में लगी हुई हैं। 
 
दीपिका अपने स्तर पर भी रिसर्च करना चाहती हैं। वे पद्मावती के बारे में जानकारियां जुटा रही हैं। किताबें पढ़ रही हैं और चुनिंदा जानकार लोगों से भी मुलाकात के जरिये वे ज्यादा से ज्यादा जानकारियां बटोर लेना चाहती हैं ताकि शूटिंग के दौरान उन्हें किसी किस्म की परेशानी न हो। दीपिका जानती हैं कि एक ऐतिहासिक किरदार निभाने का अवसर उन्हें मिला है और ऐसी भूमिका कलाकार को निभाने के लिए कभी-कभी ही मिलती है। 
 
दीपिका के अलावा 'पद्मावती' में शाहिद कपूर भी हैं जो पद्मावती के पति और चित्तौड़गढ़ के राजा रवल रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी के रोल में देखा जा सकेगा। फिल्म को इसी वर्ष प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन शूटिंग में देरी के कारण अब 2018 में ही यह फिल्म प्रदर्शित हो सकेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें