सलमान खान की फिल्म से टक्कर लेने का साहस कम लोगों में ही होता है। ईद पर तो उनकी हिम्मत भी खत्म हो जाती है जो थोड़ी-बहुत हिम्मत दिखाते हैं। एक तो सलमान के सामने रिलीज होने वाली फिल्म को दर्शक नहीं मिलते और दूसरा सिनेमाघर वालों की भी पहली पसंद सलमान की फिल्म होती है, ऐसे में दूसरी फिल्म के निर्माता को थिएटर्स ही खाली नहीं मिलते।
इस ईद पर सलमान खान की 'भारत' रिलीज होने वाली है। अब तक यह बात साफ थी कि इस फिल्म के सामने कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी और भारत के लिए पूरी तरह से रास्ता खुला है, लेकिन अब एक कॉम्पिटिटर सामने आ गया है। हॉलीवुड मूवी 'X-Men: Dark Phoenix' सीधे-सीधे भारत से टक्कर ले रही है।