याहू ने जारी की साल 2021 की टॉप सर्च लिस्ट, पहले नंबर पर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (11:30 IST)
याहू ने हाल ही में साल 2021 में टॉप सर्च किए गए लोगों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों के नाम शामिल है। याहू ने इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी का नाम भी शामिल किया है।

 
सेलेब्स की लिस्ट में इस बार सबसे उपर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम है। बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का इस साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। पिछले साल इस लिस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम टॉप पर था।
 
याहू की 2021 की टॉप सर्च लिस्ट में नंबर वन पर सिद्धार्थ शुक्ला है। इसके बाद सलमान खान, साउथ स्टार अल्लू अर्जुन, दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार और दिलीप कुमार का नाम है।
 
वहीं याहू की फीमेल एक्ट्रेस की लिस्ट में पहले नंबर पर करीना कपूर का नाम हैं। इसके बाद कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम शामिल है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी