यामी गौतम ने दी किलियन मर्फी को ऑस्कर जीतने पर बधाई, बॉलीवुड अवॉर्ड्स को बताया फेक

WD Entertainment Desk

सोमवार, 11 मार्च 2024 (17:17 IST)
yami gautam praised cillian murphy : ऑस्कर 2024 में हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' का दबदबा देखने को मिला। 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर समेत 7 ऑस्कर अपने नाम किए। 'ओपेनहाइमर' में मुख्य भूमिका निभाने वाले किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।
 
फिल्म में परमाणु बम बनाने वाले व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए किलियन मर्फी को अपने करियर का पहला ऑस्कर मिला है। मर्फी ने जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रूप में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। ऑस्कर जीतने के बाद किलियन को दुनियाभर से बधाई मिल रही है। 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी किलियान मर्फी की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस बहाने एक्ट्रेस ने 'फेक फिल्मी अवॉर्ड्स' पर भी निशाना साधा है। यामी ने कहा, किलियन की जीत इस बात का सबूत है कि अंत में 'टैलेंट ही सबसे ऊपर रहता है।'

ALSO READ: Oscars 2024 : ओपेनहाइमर बनी बेस्ट फिल्म, क्रिस्टोफर नोलन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
 
यामी गौतम ने लिखा, पिछले कुछ वर्षों से किसी भी मौजूदा नकली फिल्मी पुरस्कारों पर कोई विश्वास नहीं होने के कारण मैंने उनमें भाग लेना बंद कर दिया है, लेकिन आज मैं एक उम्दा कलाकार के लिए बहुत में खुश महसूस कर रही हूं, जिसने अपने धैर्य, अभिनय और अच्छाई से सभी को अपना फैन बना लिया है। सबसे बड़े वैश्विक मंच पर उन्हें सम्मानित होते देखना हमें बताता है कि अंत में यह आपकी प्रतिभा है जो किसी भी चीज से ऊपर है।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, उन्हें सबसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित होते हुए देखना हमें बताता है कि अंत में आपका टैलेंट ही है जो हर चीज से ऊपर रहेगा। बधाई किलियन मर्फी।
 
बता दे कि किलियन मर्फी आयरिश मूल के एक्टर हैं। वह 1998 से हॉलीवुड फिल्मों में काम कर हे हैं। किलियन मर्फी ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म की है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी