यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
रविवार, 22 दिसंबर 2019 (17:38 IST)
कन्नड स्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। यश एक बार फिर दर्शकों के सामने जबरदस्त अंदाज के साथ सामने आए है।
पोस्टर को रिलीज करते हुए टैगलाइन में लिखा है कि 'रिबिल्डिंग एन अंपायर।' यश पोस्टर में ब्लू रंग की फॉर्मल पैंट शर्ट पहने और मुंह में सिगरेट लिए दिख रहे हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है।
यश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में उनका किरदार अधीरा का होगा। खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस फिल्म में नजर आएंगी।