अगली फिल्‍म में लेस्‍बियन के रोल में दिखेंगी जरीन खान

मंगलवार, 9 जून 2020 (15:57 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान लंबे वक्‍त बाद फिल्‍म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आएंगी। इस बार उनका अवतार बिल्‍कुल अलग होगा। फिल्म में वह लेस्‍बियन के रोल में नजर आएंगी। फिल्‍म की कहानी गे लड़के वीर और लेस्बियन लड़की मानसी के इर्द-गिर्द है जो कि एक रोड ट्रिप पर हैं। उनका मकसद भारत में होमोसेक्‍शुएलिटी को लेकर सामाजिक पूर्वाग्रहों और कलंक को चुनौती देना है।

जहां तमाम मेनस्‍ट्रीम एक्टर्स फिल्‍मों में होमोसेक्‍शुअल कैरक्‍टर्स को निभाने में असहज महसूस करते हैं, वहीं जरीन ने समाज की बुराई पर रोशनी डालने के लिए इस रोल को चुना।

‘अंग्रेजी में कहते हैं’ के निर्देशक हरीश व्‍यास ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्‍म की शूटिंग दिल्‍ली, नोएडा और धर्मशाला के आस-पास हुई है। फिल्‍म में अंशुमन झा लीड रोल में हैं, जो वीर का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्‍म के प्रड्यूसर भी हैं।



फिल्म के बारे में जरीन कहती हैं, “फिल्‍म वीर और मानसी की दोस्‍ती की कहानी है। वीर गे है और मानसी लेस्बियन। दोनों एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं और फिर कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिनसे उनकी जिंदगी बदल जाती है। यह कहानी मेरे दिल के करीब है और इसे हमारे समाज में सभी को बताए जाने की जरूरत है। आजादी मिलने के बाद और सेक्‍शन 377 अप्रूव होने के बाद भी कुछ ऐसे परिवार हैं जहां आप अपने सेक्‍शुअल ओरिएंटेशन को कबूल नहीं कर सकते हो। इस तरह अभी भी कुछ जगहों पर पूरी तरह से आजादी नहीं है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्‍म उपदेश नहीं देती है बल्कि होमोसेक्‍शुएलिटी के टॉपिक को मजेदार तरीके से पेश करती है। इसका प्रीमियर पिछले साल नवंबर में न्‍यूयॉर्क के मैनहैटेन में हुए साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में हो चुका है जहां इसे बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा इसी साल जनवरी में फिल्‍म को राजस्‍थान फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाया गया, जहां इसने बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट एक्‍टर और बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।
 

फिल्म अब डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। जरीन ने बताया कि फिल्‍म मार्च में रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। हम उम्मीद कर रहे थे कि मई तक लॉकडाउन खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता कि सिनेमाघरों के खुलने और फिर रिलीज करने के लिए इंतजार करना समझदारी है। अभी कुछ नहीं पता कि कब क्या होने वाला है। इसलिए मेकर्स ने दूसरी फिल्मों की तरह इसे भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी