टीवी सीरियल 'इमली' में हुई जोहेब सिद्दीकी की एंट्री, इमली और अथर्व के जीवन में आएगा नया ड्रामा

WD Entertainment Desk

बुधवार, 22 मार्च 2023 (12:40 IST)
स्टार प्लस का सीरियल 'इमली' टीवी की दुनिया का एक बेहद जाना माना शो है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शक इमली और अथर्व पर प्यार बरसा रहे हैं। लीप के बाद इस शो में एक बड़ा मोड़ आया है। इस शो के मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा प्रोटागोनिस्ट की भूमिका में हैं जबकि सीरत कपूर नेगेटिव रोल में हैं। यह शो फिलहाल चीनी के इर्द-गिर्द घूम रहा है जो इमली और अथर्व को अलग करने की कोशिश कर रही है। 

 
शो का मौजूदा ट्रैक चीनी के परिवार के सामने बेनकाब होने के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जहां उसने अपने गुनाहों और कर्मो को कबूल किया है, पर फिर भी वह अथर्व से शादी करना चाहती थी। अथर्व को जीतने और उससे शादी करने के लिए, चीनी परिवारों का किडनैप कर लेती है और उन्हें बंधक बना लेती है, जहां यह देखा जा सकता है कि चीनी, अथर्व को उससे शादी करने के लिए मजबूर करती है। 
 
इस सब के बीच, इमली आती है और अथर्व और परिवार को बचाती है। अथर्व और इमली मिलकर गुंडों से लड़ते हैं और अपनी शादी के कसमें-वादें लेते हैं, जिससे उनकी शादी को एक और मौका मिलता है। लेकिन टीटी की रंगीन दुनिया में हर हैप्पी प्लॉट एक दिलचस्प मोड़ के साथ आता है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ज़ोहेब सिद्दीकी ने इमली में धैर्य के रूप में एंट्री की है। वह शो में एक दिलचस्प किरदार निभाएंगे और इमली और अथर्व के जिंदगी को ड्रामा से भर देंगे।
 
ऐसे में शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्साइटेड ज़ोहेब सिद्धिकी ने साझा किया, धैर्य सेल्फ मेड और कड़ी मेहनत करने वाला व्यक्ति है जो समानता में विश्वास रखता है और अमीर या गरीब में भेदभाव नहीं करता है। मैं धैर्य की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं मुझे दर्शकों से उसी के लिए प्यार और सराहना मिलती है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी