अक्षय कुमार ने कहा है कि यह समय है अपनी साइकिल को साफ कर सड़क पर चलाने का। उनके मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ने वाले हैं इसलिए बेहतर है कि साइकिल ही चलाई जाए। कार को अब वे शानो-शौकत की चीज मानने लगे हैं।
वैसे भी अक्षय हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखते हैं। उनका इशारा यह भी है कि साइकिल चलाने से पैसों की बचत तो होगी ही साथ ही फिट रहने में मदद मिलेगी। लोगों को सलाह देने वाले अक्षय खुद अपनी सलाह को अमल में लाते हैं या नहीं, ये जानना दिलचस्प रहेगा।
अक्षय जैसा सफल सितारा जब बचत करने की बात करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि महंगाई कितनी बढ़ चुकी है।