अक्षय कुमार में अब बदलाव देखने को मिलते हैं। शायद लगातार फिल्म पिटने का असर हो। पहले अक्की सेट पर जाते थे, वहीं वे पता करते थे कि क्या करना है। थोड़ी-बहुत रिहर्सल की, शॉट दिया और चलते बने।
अब हालात बदल गए हैं। अब अक्की अपने रोल पर मेहनत करने लगे हैं। होमवर्क पर उनका भरोसा जाग गया है। अपने रोल के बारे में निर्देशक से डिस्कस करते हैं। एक दिन पहले ही शॉट के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं कि क्या फिल्माया जाएगा ताकि थोड़ी तैयारी कर सकें।
इन दिनों आप उनके घर जाएँगे तो गैंगस्टर पर आधारित किताबें और डीवीडीज़ चारों और नजर आएँगी क्योंकि "वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई" के सीक्वल में वे गैंगस्टर का रोल निभाने वाले हैं। शूटिंग शुरू होने में वक्त है लेकिन महीनों पहले ही अक्की ने तैयारी शुरू कर दी है।
अक्षय को समझ में आ गया है कि अब हर फिल्म और रोल के लिए मेहनत करना होगी, तभी टॉप फाइव स्टार के ब्रैकेट में वे बने रहेंगे वरना आउट होने में देर नहीं लगेगी। असफलता से सबक सीखने वाले को समझदार कहते हैं। है ना अक्की!